फुलवरिया. घासीचक गांव में बुधवार को अगलगी की बड़ी घटना सामने आयी है. गांव निवासी मुस्तफा राय के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने अचानक आग पकड़ ली. चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के वक्त घर में मौजूद लोगों ने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाया. गांव के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनके सारे प्रयास असफल हो गये. आग की भयावहता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फुलवरिया थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक मुस्तफा राय का पूरा घर जलकर राख हो चुका था. घर में रखे कीमती सामान, अनाज, कपड़े, फर्नीचर और नकदी पूरी तरह से नष्ट हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही फुलवरिया पंचायत के मुखिया अल्ताफ हुसैन भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही. इस हादसे में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन पीड़ित परिवार बेघर हो गया है और प्रशासन से मदद की आस लगाये बैठा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

