फुलवरिया. प्रखंड में 16 अगस्त से 15 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में अंचलाधिकारी वीरबल वरुण कुमार की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित हुई, जिसमें अभियान की रूपरेखा और प्रचार-प्रसार की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. सीओ ने बताया कि अभियान के तहत विभाग की टीम प्रत्येक घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध करायेगी और आवश्यकता के अनुसार विभिन्न आवेदन प्रपत्र भी देगी. प्रत्येक मौजा में टीम के आगमन की तिथि संबंधित आंचल के माइक्रो प्लान से प्राप्त की जा सकती है. इच्छुक लोग बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व महा अभियान लिंक से भी प्रपत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं. अभियान की व्यापक जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया. सीओ ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके राजस्व संबंधी कार्यों के लिए सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे समय पर अपने दस्तावेज और भूमि मामलों का निबटारा करा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

