थावे. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में नवरात्र की तैयारियां तेज हो गयी हैं. नवरात्र में नेपाल, यूपी, बिहार से लाखों की संख्या में भक्त जुटेंगे. भक्तों को देखते हुए मंदिर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा. 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इस नवरात्र में बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ में से एक थावे मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. नवरात्र के दौरान मां सिंहासनी के दर्शन के लिए थावे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन विशेष तैयारी कर रहा है. मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पांडेय के द्वारा साफ-सफाई की मॉनीटरिंग की जा रही है.
दूर के श्रद्धालुओं के ठहरने की रहेगी व्यवस्था
मंदिर प्रबंधक अमरेंद्र दुबे ने बताया कि चैत्र नवरात्र के दौरान गोपालगंज के अलावा पड़ोसी जिले सीवान, छपरा, मोतिहारी, बेतिया, पटना आदि जिले से श्रद्धालु आते हैं. यूपी और पड़ोसी देश नेपाल के भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गयी है, ताकि वे आराम से रहकर मां सिंहासनी के दर्शन कर सके. चैत्र नवरात्रि में माता रानी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन की ओर से की जायेगी. इसके लिए मंदिर परिषद में जगह पर प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी. मंदिर परिसर में पूर्व से ही कई प्याऊ है, जहां ठंडा पानी मिलता है. नवरात्र के दौरान अतिरिक्त प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, चैत्र नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु आसानी से माता रानी का दर्शन कर सकें, इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने बताया है कि श्रद्धालुओं कतार में लगाया जायेगा और मुख्य द्वार से एंट्री कराकर दर्शन के बाद उत्तर द्वार से निकासी करायी जायेगी. भीड़ के कारण विधि व्यवस्था कोई दिक्कत ना हो, इसके लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है