उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के बहुचर्चित शिक्षक अरविंद यादव हत्याकांड में फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त विकास यादव के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई की. पुलिस ने अभियुक्त के लुहसी गांव स्थित आवास पर पहुंचकर कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. गौरतलब है कि 10 जनवरी को झीरवां नदी टोला स्थित विद्यालय जाने के क्रम में बदमाशों ने शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के भाई राजीव कुमार ने इस मामले में मुखिया मो. नजीर आलम सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस हत्याकांड में अब तक कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें एक कुख्यात मनीष यादव दिल्ली से गिरफ्तार होने के बाद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. वहीं, अप्राथमिकी अभियुक्त विकास यादव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. इसको लेकर एडीजेएम-एक कोर्ट ने पहले इश्तेहार चिपकाने और फिर आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया था. आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, दारोगा आनंद कुमार सिंह, स्वीटी कुमारी और जमादार कन्हैया लाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुरुवार को अभियुक्त के घर पहुंचकर चौखट, दरवाजे, खिड़की, पलंग, बक्सा, अटैची व कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान जब्त कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

