सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के परसौनी और सुपौली गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की. थानाध्यक्ष सोमदेव कुमार झा के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में परसौनी गांव से महिला तस्कर मालती देवी के घर से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों में छिपाकर रखी गयी आठ लीटर देसी चुलाई शराब मिली. पुलिस को देखते ही मालती देवी फरार हो गयीं. वहीं सुपौली गांव में झाड़ी से 99.330 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जिसे बरहीमा निवासी बच्चा प्रसाद और संकटिया निवासी अजय सहनी ने छिपाकर रखा था. पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और फरार आरोपितों मालती देवी, बच्चा प्रसाद तथा अजय सहनी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

