19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने किया एरिया डॉमिनेशन और फ्लैग मार्च

गोपालगंज. विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में कराने के उद्देश्य से पुलिस के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से एरिया डॉमिनेशन और फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया.

गोपालगंज. विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में कराने के उद्देश्य से पुलिस के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से एरिया डॉमिनेशन और फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस के जवानों ने थाना क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त कर स्थिति का जायजा लिया. सड़कों, मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और सीमावर्ती गांवों में पुलिस बल ने मार्च निकालकर लोगों को शांति, सौहार्द और सुरक्षा का संदेश दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखना, असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना और आम जनता में विश्वास कायम करना है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. जिले के कई थानों जैसे कटेया, मांझा, बरौली, मीरगंज, सिधवलिया, बैकुण्ठपुर और नगर थाना क्षेत्र में संयुक्त बलों की उपस्थिति से लोगों में सुरक्षा का भरोसा और प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel