22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : एक सप्ताह में पुलिस ने 241 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 165 को भेजा जेल

गोपालगंज पुलिस ने विशेष साप्ताहिक अभियान चलाकर विभिन्न अपराधों में शामिल 241 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज.

गोपालगंज पुलिस ने विशेष साप्ताहिक अभियान चलाकर विभिन्न अपराधों में शामिल 241 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 165 अभियुक्तों को जेल भेजा गया. हत्या के प्रयास के कांड में 22 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी. वहीं, आर्म्स एक्ट के तहत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई और रोड जाम/पुलिस पर हमला के मामले में छह आरोपितों को पकड़ा गया. शराब से संबंधित अपराधों में 33 अभियुक्तों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि 39 लोगों को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया. पुलिस ने नीलाम के कांड में 15 गिरफ्तारियां की और वारंट में 74 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की. इसके अलावा, विभिन्न श्रेणियों में कुल 301 वारंटों का निष्पादन किया गया और 12 कुर्की की कार्रवाई की गयी. इश्तेहार के माध्यम से 36 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. इस अवधि के दौरान अवैध शराब की 2502.8 लीटर देसी और 286.925 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. अन्य महत्वपूर्ण बरामदगी में 15 बाइक, 17,130 रुपये, एक स्कार्पियो, दो कार, दो मोबाइल, दो देशी कट्टा, दो ट्रैक्टर, एक कंटेनर, 17 मवेशी और 147 ग्राम गांजा शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, पुलिस ने 148 अपराधियों को गिरफ्तार होने के भय से आत्मसमर्पण करवा लिया. एक अपहृता लड़की भी बरामद की गयी. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कुल 10,10,500 रुपये की शमन राशि वसूली. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 का भी जिक्र करते हुए लोगों से आपातकालीन परिस्थितियों में संपर्क करने की अपील की. पुलिस की इस कार्रवाई से फरार अभियुक्तों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel