21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताइक्वांडो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया जायेगा प्रोत्साहित, गोपालगंज में ताइक्वांडो संघ की वार्षिक बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

ताइक्वांडो संघ गोपालगंज की ओर से आगामी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया.

गोपालगंज. ताइक्वांडो संघ गोपालगंज की ओर से आगामी जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ताइक्वांडो कोच ने भाग लिया और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया. संघ के महासचिव आर्यन पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि इस बार प्रतियोगिता को जिले के खेल प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा अवसर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिसमें मैट, मेडिकल सुविधा, प्रमाण पत्र, रेफरी और तकनीकी स्टाफ की व्यवस्था प्रमुख है. उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता के चेयरमैन के रूप में बरौली प्रखंड के कोच भवानी सिंह की नियुक्ति की गयी है, जो संपूर्ण प्रतियोगिता के संचालन में अपनी भूमिका निभायेंगे. इस अवसर पर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने भी कोचों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. यह घोषणा भी की कि जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उनसे कोई एंट्री फीस नहीं ली जायेगी.

प्रतिभागी कोच का हुआ चयन

बरौली प्रखंड से कोच भवानी सिंह, कुचायकोट से लक्ष्मी पाठक, कटेया से हिमांशु कुमार, पंचदेवरी (राजपुर) से रवि कुशवाहा, हथुआ से अभय लाल भारती, गोपालगंज से आर्यन कुमार, भोरे से अभय शर्मा, माझा से सुजल कुमार इसके अतिरिक्त अन्य प्रखंडों से भी कई कोचों ने बैठक में भाग लिया. वहीं, रेफरी के पैनल में आदर्श तिवारी, सोनाली पाठक, प्रिंस कुमार रोहित पांडेय को चुना गया.

अगले सप्ताह आयोजित होगी प्रतिशेगिता

अगले सप्ताह में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तिथि और स्थान की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी. सभी कोचों और संघ के सदस्यों को आयोजन से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel