फुलवरिया. प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार में शुक्रवार को भीषण जाम लग गया. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. सुबह से ही बाजार में वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी, जो दोपहर तक और गंभीर रूप ले चुकी थी. जाम की वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे. वहीं राहगीरों को पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाजारवासियों का कहना है कि जाम की मुख्य वजह सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण कर ठेला दुकानें लगाना है. दुकानदारों और ठेला चालकों ने सड़क के किनारे इस कदर कब्जा कर लिया है कि वाहनों के लिए जगह ही नहीं बचती. इससे मामूली भीड़-भाड़ में भी जाम की स्थिति बन जाती है. व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वह जल्द-से-जल्द ठेला चालकों पर कार्रवाई करें और सड़क से अतिक्रमण हटाएं. उनका कहना है कि हर दिन इसी तरह जाम लगता है.इससे न केवल व्यापार प्रभावित होता है बल्कि स्कूली बच्चों, मरीजों और वरिष्ठ नागरिकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जाम की वजह से स्कूल बसें भी घंटों फंसी रहीं. छात्र-छात्राओं को समय पर स्कूल पहुंचने में देरी हुई. वहीं कई एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी देखी गयीं. इससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ गयी. स्थानीय दुकानदार अरमान आलम ने बताया हर दिन यही हाल रहता है. सड़क के किनारे ठेले और दुकानें लग जाती हैं. जिससे आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बाधित हो जाता है. कई बार प्रशासन को सूचना दी गयी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन ने कुछ देर बाद मौके पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया. पुलिसकर्मियों की मदद से वाहनों को साइड कराया गया और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. बाजार के मुख्य व्यवसायियों ने भी अतिक्रमण को जाम की मुख्य वजह बताया और कहा कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे. इस बीच प्रखंड प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए शीघ्र ही विशेष अभियान चलाया जायेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है