फुलवरिया. बथुआ बाजार स्थित पंचायत भवन में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूलन समारोह व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने की. थानाध्यक्ष ने आयोजकों को निर्देश दिया कि झूलन समारोह में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. किसी पंडाल में अश्लील गीत नहीं बजेंगे और आयोजन से पूर्व थाने से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. चेहल्लुम के जुलूस में डीजे, धारदार हथियार या अन्य प्रतिबंधित सामान का प्रयोग नहीं होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि गाइडलाइन उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल और मस्कटधारी जवान तैनात रहेंगे. बैठक में झूलन समिति के सदस्य, चेहल्लुम लाइसेंसधारी, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

