गोपालगंज. मौसमी बारिश के बाद दिन में निकल रही तेज धूप और लगातार बढ़ते तापमान ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. इस अचानक हुए बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. इसमें पेट दर्द, बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. मंगलवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सुबह से ही मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि केवल मंगलवार को ही पेट दर्द, बुखार और डायरिया से पीड़ित 18 मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करना पड़ा. वहीं, निजी अस्पतालों में भी इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ शिव शंकर ने मरीजों का इलाज किया जारी है, उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित पाये गये हैं. भर्ती किये गये मरीजों में फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार निवासी भोली मियां, मांझा थाने के डोमाहाथा निवासी गुड़िया कुमारी, पैठान पट्टी गांव निवासी महावीर कुमार, नगर थाना क्षेत्र के दीपक, आशी, रोशनी, साक्षी, सीमा, रवींद्र, साबिया और फिरोज सहित 18 लोग शामिल हैं. सभी को पेट दर्द, तेज बुखार और पेट में जलन की समस्या रही. बचाव के उपाय मौसम में उतार-चढ़ाव और गर्मी बढ़ने से शरीर में पानी की कमी हो रही है, जिससे लोग इन मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें, अधिक से अधिक पानी पीएं और विटामिन-सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें. साथ ही ठंडी और बासी चीजों से परहेज करने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल तापमान लगातार बढ़ रहा है और बरसात रुक-रुक कर हो रही है. ऐसे में संक्रमण और पेट से जुड़ीं बीमारियों का खतरा और अधिक बढ़ सकता है. सावधानी बरतने से इन मौसमी बीमारियों से बचाव संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

