गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. बुधवार को इलाज कराने आये एक मरीज की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. घटना अस्पताल के ओपीडी के समीप महिला वार्ड के नजदीक हुई, जहां बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन आते-जाते रहते हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बरौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी जयप्रकाश इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक महिला वार्ड के पास खड़ी की थी, लेकिन इलाज करवाकर लौटने पर बाइक गायब मिली. आसपास पूछताछ और काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई पता नहीं चल सका. घटना से परेशान पीड़ित ने नगर थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. पीड़ित का कहना है कि अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी के बावजूद चोरी की यह वारदात सुरक्षा प्रबंधन की बड़ी कमी को दर्शाती है. स्थानीय लोगों और मरीजों का कहना है कि अस्पताल परिसर में आये दिन बाइक और मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन इनके रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाये जा रहे. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

