बैकुंठपुर. विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के बीच निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सिधवलिया प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है. इस संबंध में अंचल अधिकारी बैकुंठपुर ने थानाध्यक्ष बैकुंठपुर के माध्यम से कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. यह आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी के आलोक में जारी किया गया है. अधिकारी द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि मिथिलेश कुमार ने निर्वाचन कार्य के दौरान अपने दायित्वों का पालन नहीं किया तथा निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की. इस पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान और जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर मिथुन कुमार को नामित किया गया है. प्रशासन ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता या बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

