गोपालगंज/पंचदेवरी. नये सत्र 2025-26 में पहली कक्षा में बच्चों के नामांकन के लिए नामांकन पखवारा चलाया जायेगा. शिक्षा विभाग व आइसीडीएस ने संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर विभाग के संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित करने की अपील की है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये पत्र में यह बताया गया है कि आंगनबाड़ी में नामांकित सभी ऐसे बच्चे, जिनकी उम्र छह वर्ष हो चुकी है अथवा अगले छह माह के अंदर उम्र छह वर्ष पूरी हो जायेगी, उनका नामांकन पोषक क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालय में अवश्य कराना है. इसके लिए एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवारा चलाया जायेगा. पखवारे के अंतिम दिन यानी 15 अप्रैल को सभी चिह्नित बच्चों को नामांकित किया जायेगा.
सेविका एचएम को उपलब्ध करायेंगी बच्चों की सूची
आंगनबाड़ी सेविका या सहायिका संबंधित बच्चों की सूची पोषक क्षेत्र में स्थित प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करायेंगी. सेविका, सहायिका व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूची के अनुसार नामांकन की तिथि की सूचना अभिभावकों को देंगे. नामांकन की तिथि को विद्यालय में विशेष प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जायेगा. सभी बच्चों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके बच्चों का नामांकन किया जायेगा. स्कूलों में अभिभावकों व बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जायेगी. रंगोली या अन्य सामग्री का प्रयोग कर बच्चों व अभिभावकों के स्वागत के लिए तोरणद्वार का निर्माण कराया जायेगा. छह वर्ष की उम्र पूरी कर चुके वैसे बच्चे जो आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नहीं हैं, उनको चिह्नित करने के लिए प्रधानाध्यापक स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सेविका, सहायिका, शिक्षा सेवकों व जीविका समूहों से सहयोग लेंगे. इसके लिए प्रधानाध्यापक अभिभावकों से भी संपर्क करेंगे. करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है