भोरे. थाना क्षेत्र के छठीयांव गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़िता सरस्वती देवी ने अपने पति मुकुल गुप्ता समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़िता ने भोरे थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी शादी दो माह पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. विवाह के समय पिता द्वारा एक लाख नकद और आवश्यक सामान दिया गया था. इसके बावजूद शादी के कुछ दिनों बाद ही पति और ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. विरोध करने पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. सरस्वती देवी ने बताया कि बीते 10 अगस्त को मायके से ससुराल लौटने के बाद रात में मोटरसाइकिल नहीं लाने की बात पर पति ने गाली-गलौज कर बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में वे गंभीर रूप से घायल हो गयीं. आरोप है कि इसके बाद ससुराल वालों ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया. किसी तरह मौका पाकर वे मायके पहुंचीं, जहां परिजनों की मदद से उनका इलाज कराया गया. पीड़िता ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

