गोपालगंज. जादोपुर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मंगलपुर टीओपी के समीप एक कार में छुपाकर लायी जा रही 318 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों की पहचान समस्तीपुर जिले के नगर थाने के महाराजगंज गांव के निवासी संतोष महतो के पुत्र मनीष कुमार व सुरेश महतो के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गयी. वहीं पुलिस के द्वारा दूसरी कार्रवाई के दौरान एक कार में छिपाकर रखी गयी 151 लीटर विदेशी शराब के साथ पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाने के मुंशी बाजार के निवासी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया. उधर, भोरे थाने की पुलिस ने कल्याणपुर गांव स्थित रिखाई झाड़ी में छिपा कर रखी गयी 28 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक बाइक को बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

