सिधवलिया. प्रखंड के जलालपुर में रविवार को श्रीहनुमत प्राणप्रतिष्ठा मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. महंत श्रीरामकरण दासजी महाराज के सान्निध्य में निकली कलशयात्रा में 5100 कन्याओं ने कलश उठाया. कलशयात्रा में जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा. हाथी-घोड़े, बैंड बाजा के साथ कलशयात्रा जलालपुर से शुरू होकर जलालपुर बाजार, विशुनपुरा बाजार, बखरौर होते हुए बदुरहा पोखरा पर पहुंची. जहां से जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर वापस आयी. जलालपुर के मुखिया गड़डू सिंह ने बताया कि यज्ञ छह अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगा. यज्ञ में प्रतिदिन श्रीधाम अयोध्याजी से पधारे कथा प्रवक्ता श्रीरमाशंकर जी महाराज द्वारा श्रीरामकथा का श्रवण कराया जायेगा. साथ ही वृंदावन की मंडली द्वारा रामलीला की प्रस्तुति की जायेगी. कलशयात्रा में पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, जिला परिषद 27 के सदस्य धर्मेंद्र कुमार, भाजपा नेता राजू सिंह, विनय यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है