गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2023-25 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट में हथुआ के महारानी पूनम साही बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने सफलता का परचम लहराया है. अपनी गुणवत्ता को सिद्ध करते हुए कॉलेज ने एक बार फिर शत- प्रतिशत रिजल्ट दिया है. कालेज के प्राचार्य डॉ आलोक तिवारी ने बताया कि मुख्य परीक्षा में प्रथम वर्ष के 50 प्रशिक्षुओं ने छपरा विश्वविद्यालय में परीक्षा दी थी और बच्चों की लगन और प्राध्यापकों की मेहनत की बदौलत सभी प्रशिक्षु परीक्षा में सफल हुए हैं. डॉ तिवारी ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं. कॉलेज की इस उपलब्धि पर राज हथुआ के महाराजा मृगेंद्र प्रताप साही, महारानी पूनम साही, महाराज कुमार कौस्तुभ मणि प्रताप साही, युवरानी विदिशा साही एवं संस्थान के निदेशक संजय कुंवर ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी. मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक विवेक तिवारी, डॉ विनीत मिश्रा, डॉ रामाशीष सिंह, सुधाकर कुमार, सुनील दुबे सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे.
तीन केंद्रों पर स्नातक फाइनल इयर की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू
गोपालगंज. गुरुवार से जिले के तीन केंद्रों पर स्नातक फाइनल इयर की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गयी. शहर के कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज तथा हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में अलग- अलग विभागों के द्वारा तय शेड्यूल पर परीक्षा ली गयी. कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक में विज्ञान के विषयों का प्रैक्टिकल हुआ, जहां रसायनशास्त्र में 16, भौतिकी में 18 तथा जूलाॅजी में 15 छात्रों ने परीक्षा दी. बॉटनी की परीक्षा नहीं हुई. परीक्षा देने पहुंचे छात्रों से पहले प्रैक्टिकल फाइल जमा करायी गयी. इसके बाद लिखित परीक्षा हुई. इसके बाद लैब वर्क कराया गया. रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शंकरम ने बताया कि अलविदा के नमाज को लेकर शुक्रवार को कॉलेज बंद रहेगा. इसके बाद अगली परीक्षा 29 मार्च को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है