थावे. थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में एक घर में घुसकर गोदरेज की अलमारी तोड़कर दो लाख रुपये के जेवर और 50 हजार नकद लूट लिये गये. इसको लेकर हरदिया गांव के निजामुद्दीन ने थाने में तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है.
प्राथमिकी में निजामुद्दीन ने आरोप लगाया है कि नगर थाने के हरखुआ गांव के गुड्डू आलम सहित अन्य लोग चार बाइक से आये और दरवाजा खोलकर जबरन घर में घुसने लगे. मना करने पर उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया. हल्ला सुनकर बचाने आयी मेरी पत्नी जमीला खातून, भतीजी खुशी खातून और मेरा दिव्यांग पुत्र समसू जमा को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घर में घुसकर गोदरेज की अलमारी तोड़कर लगभग दो लाख रुपये के जेवर और नकद 50 हजार रुपये लूट लिये. इसके साथ ही घर में रखा अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. झगड़े का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. इसको लेकर हरदिया गांव के निजामुद्दीन ने गुड्डू आलम, सुड्डू आलम और मंजूर आलम सहित तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.सरैया पहाड़ से शराब के धंधेबाज को किया गिरफ्तार
सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया पहाड़ गांव में छापेमारी कर पुलिस ने चार लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी इसी गांव के पुनदेव साह का पुत्र राजनारायण साह है. राजनारायण साह के खिलाफ सिधवलिया थाने में पूर्व में 2019, 2022 और 2024 में शराब बेचने के तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार सिधवलिया. महम्मदपुर पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों से शराब सेवन के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से आरोपित नीलेश मिश्रा और कुशहर से शिवजी साह को गिरफ्तार किया. नीलेश मिश्रा को शराब सेवन के मामले में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

