उचकागांव. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से 2025 तक हुए विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पूर्व मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामसेवक सिंह हथुआ विधानसभा क्षेत्र की चमारीपट्टी पंचायत स्थित लकड़ी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए रामसेवक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पेयजल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने बताया कि नल-जल योजना से गांव-गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचा है. मुख्यमंत्री की सोच और पहल से बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली थी, उस समय न सड़कें थीं, न बिजली की व्यवस्था. स्कूलों में बच्चों के बैठने तक की सुविधा नहीं थी. आज पूरे राज्य में निर्विघ्न बिजली उपलब्ध है. साथ ही बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक की खपत मुफ्त कर दी गयी है, जिसका लाभ आम लोग उठा रहे हैं. मौके पर उन्होंने विकास कार्यों से संबंधित पुस्तिका और स्टिकर लोगों में वितरित किये. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू राम, भोला सिंह, बब्लू मिश्र, डब्लू सिंह सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

