भोरे. बिहार सरकार द्वारा लागू की गयी नयी डोमिसाइल नीति के विरोध में शुक्रवार को जन सुराज पार्टी ने भोरे बीडीओ दिनेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष शंभू राय के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि यह नीति बड़ी संख्या में बिहार के मूल विद्यार्थियों के साथ अन्याय कर रही है. ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों को 40 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने का प्रावधान किया है, लेकिन इसमें केवल उन्हीं छात्रों को लाभ मिलेगा, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई बिहार से की है. जबकि कई विद्यार्थी बेहतर शिक्षा की तलाश में बाहर पढ़ाई करते हैं. उनके परिवार और मूल निवास बिहार में होते हुए भी उन्हें इस नीति से वंचित किया जा रहा है. पार्टी ने मांग की कि डोमिसाइल नीति में तत्काल संशोधन कर सभी मूल निवासी विद्यार्थियों को समान अवसर दिया जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विजय कुमार अमन, विजय बिहारी, मनोज बैठा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

