गोपालगंज. जादोपुर पुलिस ने रविवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की कार के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका एक साथी फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बंगरी गांव के समीप बाइपास रोड पर चोरी की कार ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार से आती दिखी. रुकने का इशारा करने पर भी चालक कार लेकर भागने लगा. पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और कुछ दूरी पर कार को रोक लिया. मौके का फायदा उठाकर कार में सवार एक व्यक्ति भागने में सफल रहा, लेकिन दूसरा सवार पकड़ा गया. उसकी पहचान बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा पुरंदरपुर निवासी वीर बहादुर चौधरी के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई. पुलिस द्वारा कार के कागजात मांगे जाने पर वह प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया. पकड़े गये आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

