9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उपचुनाव में भोरे की गोपालपुर व जगतौली पंचायत में मुकाबला रोचक, सभी प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न, मतदान 9 जुलाई को

भोरे. प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. गुरुवार को सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिह्न (सिंबल) भी आवंटित कर दिये गये.

भोरे. प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. गुरुवार को सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिह्न (सिंबल) भी आवंटित कर दिये गये. इस बार गोपालपुर और जगतौली पंचायतों में मुखिया पद के लिए रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है, जबकि हरदिया पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद पर एकमात्र नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. गोपालपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 06 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सभी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं, जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें उर्मिला देवी, गुड़िया कुमारी, राबड़ी देवी, संजू प्रजापति, संजू देवी, सलमा खातून मैदान में हैं.

जगतौली पंचायत में चार प्रत्याशी, पारिवारिक टक्कर बनी चर्चा का विषय

जगतौली पंचायत में मुखिया पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है. इनमें पूर्व मुखिया स्व. अशोक साह के पुत्र राहुल कुमार साह और पिंकल साह मैदान में हैं. दोनों के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं, भोरे पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-5 से चार उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें कलावती देवी, मंजू देवी, मीना देवी, बिंदु देवी शामिल हैं. वहीं हरदिया पंचायत समिति सदस्य पद के लिए केवल मोहन राम ने नामांकन किया था, इसलिए उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के तहत मतदान 9 जुलाई को होगा और मतगणना 11 जुलाई को की जायेगी. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. वहीं प्रत्याशी सिंबल मिलने के साथ ही चुनाव प्रचार में जुट गये हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel