7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में भुगतान के बाद काम पूरा नहीं होने पर पंचायत सचिव से रिकवर करें राशि, दर्ज कराएं प्राथमिकी : डीएम

डीएम मो मकसूद आलम की अध्यक्षता में सभी एसडीओ, बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव और सभी तकनीकी सहायक के साथ लंबित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में की गयी.

गोपालगंज. डीएम मो मकसूद आलम की अध्यक्षता में सभी एसडीओ, बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव और सभी तकनीकी सहायक के साथ लंबित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में की गयी. ग्राम पंचायत राज और पंचायत समिति की योजनाओं में बहुत कम भुगतान प्रतिशत पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए षष्टम और 15वीं राज्य वित्त की योजनाओं का पंचायतवार पूर्ण अपूर्ण योजनाओं की गहन समीक्षा की. इसमें विभिन्न स्तर पर लंबित योजनाओं की सभी संबंधित तकनीकी सहायक पंचायत सचिव, पंचायती राज पदाधिकारी से योजना संख्यावार जानकारी लेते हुए योजनाओं को पूर्ण कराते हुए मापी पुस्त के अनुसार भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. कटेया प्रखंड के अत्यधिक प्रभार वाले तकनीकी सहायक का प्रभार हटाने के निर्देश दिये गये. विभिन्न योजनाओं में पाया गया कि पंचायत सचिव द्वारा भुगतान किया जा चुका है और पंचायत सचिव सेवानिवृत्त हो चुके हैं और वह कार्य अभी तक अपूर्ण हैं, ऐसे पंचायत सचिव को नोटिस करते हुए भुगतेय राशि की रिकवरी के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें. आवश्यकता के अनुसार एफआइआर भी दर्ज कराना सुनिश्चित करें. सभी बीडीओ और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निरंतर योजनाओं का रिव्यू करते रहें. साथ ही साथ पुरानी योजनाओं की लंबित होने के कारण और उसके निराकरण के लिए प्रभावशाली कार्रवाई सुनिश्चित करें. बेलहीखास पंचायत के मुखिया के बाहर रहने और उनके परिजनों द्वारा पंचायत का कार्य किये जाने की सूचना पर जिला पदाधिकारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करा कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की निर्देश दिये. कटेया प्रखंड के पंचायत सचिव रामज्ञानी पर निरंतर कार्य में शिथिलता बरतने की शिकायत पर उनके सभी प्रकार के प्रभार वापस लेने और उन पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया. बिना सूचना के विजयीपुर के बीडीओ के बैठक में अनुपस्थित होने एवं अन्य सभी अनुपस्थित का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. वहीं दूसरी ओर उचकागांव में 15 लाख से अधिक की प्राक्कलित राशि की योजना बिना टेंडर के कराने पर इसकी जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि जिस भी पंचायत सचिव के द्वारा अग्रिम राशि दी जा चुकी है और कार्य पूर्ण नहीं हुआ है ऐसे पंचायत सचिव को लिखित नोटिस कर इन योजनाओं की अग्रिम राशि उनसे रिकवरी कराएं. कटेया प्रखंड के बिना मापी पुस्त के भुगतान की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ से निरंतर रिव्यू कर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि विभागीय अभिकर्ता आप हैं. इस प्रकार योजना में बिना एमबी बुक किये किसी भी परिस्थिति में भुगतान न कराएं. बैठक में डीडीसी अभिषंक रंजन, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार ,अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद , हथुआ अनुमंडल के सभी बीडीओ, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, सभी तकनीकी सहायक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें