गोपालगंज. जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान प्रभु साह और उनकी पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है. दोनों को गंभीर चोटें आयीं, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जाता है कि किसी पुराने विवाद को लेकर गांव के ही अनिल प्रसाद, किशोर प्रसाद और सोहन प्रसाद ने फरसे से हमला किया. अचानक हुए इस हमले से पति-पत्नी गंभीर रूप से लहूलुहान हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी को लेकर रविवार की सुबह विवाद बढ़ा और हमला हो गया. फिलहाल पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

