बरौली. पचरुखिया के मजिस्टर महतो की पत्नी बबीता देवी एलआइसी का प्रीमियम जमा करने के लिए रुपये निकालने 14 अगस्त को सेंट्रल बैंक में गयी थी. रुपये निकालने के बाद उसे दो लोग मिले, जो महिला को एक थैले में रखे पांच सौ रुपये की गड्डी दिखाते हुए उससे तीन लाख रुपये को बैंक में जमा कराने की बात कही तथा ये भी कहा कि भीड़ में इतने रुपये निकाल कर गिनना ठीक नहीं है, उसके साथी को जल्दी है. आप अपना 50 हजार रुपये मुझे दे दें. मेरे रुपये आप रखे रहें, मैं बस स्टैंड से आकर आपके रुपये देकर अपना रुपये वापस ले लूंगा. महिला झांसे में आ गयी तथा दोनों ने आपस में थैला बदल लिया. कुछ देर के बाद जब महिला ने थैला खोला, तो उसमें केवल गड्डी की शक्ल में कागजों का बंडल था. महिला ने थाने में आवेदन देकर ठगों का पता लगाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

