10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीयू में आज से ऑनलाइन भरा जायेगा स्नातक फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2020- 23 के फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरने काम मंगलवार से शुरू हो जायेगा.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2020- 23 के फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरने काम मंगलवार से शुरू हो जायेगा. परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jpv.ac.in पर ऑनलाइन भरा जायेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 अगस्त तक है. वहीं डिग्री कॉलेजों को 27 जून तक सभी छात्रों का समेकित परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा कर देना होगा. छात्रों को विवि की वेबसाइट jpv.ac.in पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा, भरे गये फाॅर्म के प्रिंटआउट को आवश्यक कागजात की छायाप्रति तथा निर्धारित शुल्क के साथ कॉलेज में जमा करना होगा. इस बार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नहीं होगा. छात्रों को यह शुल्क कॉलेजों में जमा करना हाेगा. बता दें कि स्नातक सत्र 2020- 23 के सेकेंड इयर की परीक्षा के कई महिनों बाद रिजल्ट जारी किया गया. इसके बाद शनिवार की शाम विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने थर्ड इयर के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. सूत्रों की मानें, तो सितंबर माह के पहले सप्ताह में थर्ड इयर की परीक्षा भी शुरू हो जायेगी. स्नातक सत्र 2020- 23 के थर्ड इयर के छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 990 रुपये जमा करने होंगे. इसमें 490 रुपये सामान्य परीक्षा शुल्क है. प्रमाणपत्र के लिए 500 रुपये अतिरिक्त जमा करने होंगे. सैद्धांतिक व प्रायोगिक विषयों के लिए परीक्षा शुल्क एक समान ही होगा. छात्रों को सबसे पहले विवि की वेबसाइट jpv.ac.in पर जाना होगा. उसके बाद वेबसाइट पर दिये मेनू पर क्लिक कर स्टूडेंट कॉर्नर पर जाएं. इसके बाद ग्रेजुएशन एग्जाम- 2023 पर क्लिक कर परीक्षा फॉर्म भरें. वहीं सबमिट किये गये फॉर्म का प्रिंट आउट लें तथा आवश्यक कागजात व शुल्क के साथ कॉलेज में जमा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें