गोपालगंज. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय (गोधान्यांग) द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा से पहले एसपी कोठी के सामने, इरिनापुर स्थित सेवाकेंद्र पर परमपिता परमात्मा शिव का ध्वजारोहण किया गया. सेवा केंद्र प्रभारी कांति दीदी, अंगूर दीदी तथा मुख्य अतिथि पूनम कुमारी के द्वारा किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों छात्रा पवित्र जीने, नकारात्मकता को त्याग सकारात्मकता को अपनाने तथा अपने जीवन के परिवर्तन से समाज में श्रेष्ठ परिवर्तन लाने की प्रतिज्ञाएं भी की गयीं.
सतयुग आने वाला है, कलियुग जाने वाला है
इसके बाद भगवान शिव-शंकर तथा राधे-कृष्ण की मनोरम झांकी के साथ एक शोभायात्रा भी निकाली गयी. इसमें जीवन को चरित्रवान बनाने वाले कई नारे भी लगाये गये. जागो जागो हे इंसान, भारत में आये शिव भगवान, जब छोड़ेंगे पांच विकार तभी मिटेगा भ्रष्टाचार, सतयुग आने वाला है, कलियुग जाने वाला है आदि नारे लगे. लोगों को जागरूक किया गया कि वर्तमान समय कलियुग का अंत है. परम पिता ने हम सभी से यह अपील की है कि अपने भीतर के भांग-धतुरे को परमात्मा को अर्पित कर आने वाली नयी दुनिया का जन्मसिद्ध अधिकार प्राप्त करें, क्योंकि अब शीघ्र ही कलियुगी दुनिया का विनाश होकर निकट भविष्य में श्रीकृष्ण का राज्य आने वाला है. परमात्मा की इस काया पर अवतरित हुए 89 वर्ष पूरे हुए हैं. इसी संदेश को जनमानस तक पहुंचाते हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सेवाकेंद्र पर पहुंची. इस कार्यक्रम के संचालन में बीके अनिता बहन, उर्मिला उन, गणेश भाई, राणीव भाई, जगदीश भाई समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

