10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : जिले में पहले चरण में ही सभी छह विस सीटों पर होगा मतदान, तैयारियां तेज

विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. जिले की सभी छह विधानसभा सीटों बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे और हथुआ में आगामी छह नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. जिले की सभी छह विधानसभा सीटों बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे और हथुआ में आगामी छह नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. मतगणना 14 नवंबर को की जायेगी. निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई और प्रशासन ने चुनावी व्यवस्था की तैयारियों को तेज कर दिया.

कुल 18,12,326 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के 2373 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. जिले के कुल 18,12,326 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वॉड तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 54 स्टैटिक निगरानी दल (स्टैटिक सर्विलांस टीम) गठित किये गये हैं. प्रत्येक उड़नदस्ता और निगरानी दल के साथ वीडियोग्राफर भी तैनात किये गये हैं, ताकि सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड रखा जा सके.

डीएम के नेतृत्व में जिलास्तरीय टीम गठित

जिले के चुनावी कार्यों के समन्वय और संचालन के लिए जिला, रिटर्निंग ऑफिसर और अधीनस्थ निर्वाचन अधिकारी स्तर पर संचार योजना जारी की गयी है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिलास्तरीय टीम गठित की गयी है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित कानून-व्यवस्था के प्रभारी होंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ.) और प्रखंडों के लिए अधीनस्थ निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) नियुक्त किये गये हैं. सोमवार को प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में कई नये प्रयोग किये जायेंगे. इवीएम में उम्मीदवारों के रंगीन फोटो होंगे, जिससे मतदाताओं के लिए पहचान आसान होगी. 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 818 मतदाता होंगे.

मतदान कराने को ट्रेंड किये जा रहे 19 हजार से अधिक कर्मी

निर्वाचन कार्यों के सुचारू संचालन के लिए कुल 19,333 कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया गया है. इनमें से 243 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है. इन्हीं कर्मियों में से पद एवं वेतनमान के अनुसार पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, सूक्ष्म प्रेक्षक, पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी सहित अन्य मतदान कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल एवं राज्य सशस्त्र बल की तैनाती की जायेगी, ताकि मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का माहौल मिल सके. वहीं अति संवेदनशील (क्रिटिकल) बूथों पर सूक्ष्म प्रेक्षक, केंद्रीय बल, वेबकास्टिंग तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जायेगी. मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से सेक्टर दंडाधिकारियों को औषधि किट उपलब्ध करायी जायेगी.

शांति व्यवस्था को लेकर होगी निरोधात्मक कार्रवाई

शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्तर पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. पूरा जिला क्षेत्र भारतीय दंड संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा (धारा 144 समान प्रभाव वाली व्यवस्था के अधीन कर दिया गया है. इससे चुनाव अवधि में शांति व्यवस्था बनाये रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने में सहायता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel