फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के संग्रामपुर रायमल गांव में दिनदहाड़े एक घर में घुसकर अलमारी तोड़कर चोरी करते दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पड़कर जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआइ अमन कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचे. वहां ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से चोरी के जेवर बरामद किये.
गृहस्वामी की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
इस मामले को लेकर गृहस्वामी संग्रामपुर रायमल गांव के निवासी अब्दुल अंसारी की पत्नी ताजहां खातून ने थाने में दोनों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि सुबह करीब 10:30 बजे मैं घर की कुंडी लगाकर बगल के घर में चली गयी. इसी बीच दो बदमाश बाइक से आये और मेरे घर में घुस गये. जब मैं घर के अंदर गयी तो देखा कि दोनों बदमाश मेरी अलमारी को तोड़कर मेरे जेवरात तथा रुपये की चोरी कर रहे हैं. मैं जोर से चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ग्रामीण दौड़े आये. वहां दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.
पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा
धर थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश हथुआ थाना क्षेत्र के मुडेडा गांव के निवासी अली अख्तर के पुत्र राजू अख्तर तथा मीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण मोहल्ला निवासी गुलबिसिर मियां के पुत्र राज मोहम्मद हैं. इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है