गोपालगंज. जिले में इस बार एक सप्ताह के बजाय हर तीसरे दिन आये पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में समय से पहले गर्मी आ गयी है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का अनुमान है कि इस बार इन परिवर्तनों की वजह से मार्च से लेकर जून के बीच पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ सकती है. इस बीच हीट वेव भी चल सकती है. जून तक सामान्य रूप से 23 से 25 दिन हीट वेव चलते हैं. इस बार यह 30 दिन पार कर सकता है.
फरवरी से ही दिखने लगा था बदलाव का असर
बदलाव का असर फरवरी से ही दिखने लगा था, जो लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी महीने तीखी गर्मी झेलने के लिए तैयार रहिए. मार्च के पहले दिन से ही दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक चल रहा है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.7 व न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 36 प्रतिशत आर्द्रता रही. इतना ही नहीं पछुआ हवा 18.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. हवा की वजह से सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा.
पश्चिमी विक्षोभ सप्ताह में तीन से चार बार आया
मार्च से मई के बीच न सिर्फ अधिकतम व न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने के संकेत हैं, बल्कि हीट वेव के दिनों की संख्या में भी इजाफा होगा. क्लाइमेट चेंज का असर इस बार इतना तेज रहा कि ठंड के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ हर सप्ताह में तीन से चार बार आया.
तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के आसार
नवंबर से अब तक बारिश नहीं हुई. उससे मार्च महीने में ही तीखी गर्मी झेलनी पड़ेगी. जिले में इस बार सर्दी के मौसम में तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई. इसके असर से तापमान में लगातार बढ़त देखने को मिल रहा है. इस बार मार्च में ही मध्य भारत से लगे प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के आसार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है