Gopalganj News : गोपालगंज के पंचदेवरी स्थित कटेया के शेख बेइली गांव के चंवर में प्रेमियों के हत्याकांड की जांच करने पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया. शव को जहां से बरामद किया गया था, उसे देखा. उसके बाद गिरफ्तार भाई व बहन से भी पूछताछ की. दोनों ने हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा किया. हत्या में लाइनर का काम राजापुर महंत गांव निवासी अकलू महतो की दूसरी बेटी सरिता कुमारी ने किया. जबकि उसके भाई रमेश कुमार ने दो और लोगों के साथ मिलकर अपनी बहन पूजा कुमारी तथा धर्मेंद्र खटिक की हत्या करने के बाद शव को तालाब में डाल दिया.
पुलिस कर रही हत्या में संलिप्त लोगों की तलाश
हत्या में शामिल दोनों कांड को अंजाम देने के बाद से भूमिगत है. उनकी तलाश में पुलिस की टीम उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यूपी के देवरिया व कुशीनगर में भी छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया है. पुलिस हत्या में संलिप्त दोनों के नामों को बताने से अभी परहेज कर रही है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है. उधर, गिरफ्तार भाई-बहन को पुलिस ने सोमवार की देर शाम जेल भेज दिया.
शुक्रवार की दोपहर से लापता था धर्मेंद्र खटिक
मगहियां गांव निवासी राम बड़ाई खटीक का पुत्र धर्मेंद्र खटिक शुक्रवार की दोपहर दिउलिया बाजार में गया था. देर रात तक घर लौटकर नहीं आया. पूरी रात इंतजार करने के बाद राम बड़ाई खटिक ने शनिवार को कटेया पुलिस को लापता होने की तहरीर देते हुए राजापुर महंत गांव के अलगू महतो के परिजनों पर आशंका जतायी. कटेया थानाध्यक्ष किशोर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने अलगू महतो के पुत्र रमेश कुमार व उसकी बेटी सरिता कुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसके बताने पर पुलिस शेख बेइली गांव के चंवर में स्थित एक तालाब में घंटों तलाश के बाद राजापुर महंत गांव के अलगू महतो की बेटी पूजा कुमारी का शव बरामद किया. उसके बाद दूसरे दिन रविवार की सुबह घंटों तालाब को खंगालने के बाद शव बरामद हुआ था.
हत्याकांड से जुड़े लोगों के कॉल डिटेल को खंगाल रही पुलिस
कटेया पुलिस इस कांड की जांच में हत्याकांड से जुड़े दर्जन भर लोगों के मोबाइल के कॉल रेकॉर्ड को खंगालने में जुटी है. युवक व युवती के कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है. दोनों से कितने दिनों से दोस्ती थी. घटना के दिन किन-किन लोगों से बातचीत हुई थी. इसकी पड़ताल व पूछताछ की तैयारी चल रही थी. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.