19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : दो अप्रैल से होगी स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा, जारी किया गया शेड्यूल

Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होगी. इसके लिए परीक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होगी. इसके लिए परीक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस परीक्षा में जिले भर के छह डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 ने से 12:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. यह परीक्षा साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स तीनों संकायों के सभी कोर्सों के लिए होगी.

गाइडलाइन की गयी जारी

परीक्षा विभाग ने शेड्यूल के साथ-साथ परीक्षा के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. इसमें बताया गया है कि परीक्षा के छोड़ने या बहिष्कार करने पर किसी भी स्थिति में दोबारा परीक्षा नहीं ली जायेगी. विवि की ओर से निर्धारित सेंटर पर ही परीक्षा का संचालन किया जायेगा. परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी. एइसी, एसइसी तथा वीएसी की परीक्षा मेजर कोर्स के अनुसार ली जायेगी. अर्थात छात्र मेजर ग्रुप की परीक्षा जिस पाली में देंगे, उसी पाली में एइसी, एसइसी तथा वीएसी की परीक्षा देंगे.

क्या कहते हैं प्राचार्य

विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक 2024- 28 के फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल की जानकारी छात्रों को दी जा चुकी है. परीक्षा को लेकर सभी विभागों में विशेष कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

प्रो. डॉ एके पांडेय, प्राचार्य, कमला राय कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें