गोपालगंज. मौसम में रोज-रोज हो रहे बदलाव ने वैज्ञानिकों को हैरत में डाल रखा है. शनिवार की सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास हुआ. सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बीच गर्मी भी रेकॉर्ड बनाने लगी. शहर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. पिछले दो साल में फरवरी में इतना तापमान रिकॉर्ड नहीं किया गया. फरवरी 2023 में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. शहर का अधिकतम पारा सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा 16.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हवा में नमी 57 फीसदी रही. हवा 11.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम सूखा हो गया है. तीन दिन बाद उत्तर पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ने से तापमान में गिरावट आ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है