10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : आदर्श आचार संहिता का दृढ़ता से करें पालन : डीएम

Gopalganj News : जिलास्तरीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने निर्वाचन के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी.

गोपालगंज. जिलास्तरीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने निर्वाचन के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन गोपालगंज ने आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर सख्ती बरतने का आदेश दिया.

डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी विस्तृत जानकारी

समाहरणालय सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में डीएम ने चुनाव तैयारियों की विस्तृत जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी. जिले में प्रथम चरण का मतदान होना है. अधिसूचना 10 अक्तूबर को और मतदान छह नवंबर को निर्धारित है. चुनाव की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है और जिले में इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा. राजनीतिक दलों को पूरी जानकारी देते हुए कहा कि अभी से ही सभी पर कानून प्रभावी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है कि जिले के सभी नागरिक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी अनैतिक गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें.

बैनर-पोस्टर हटाने का अभियान तेज

चुनाव की घोषणा के 24 घंटे के भीतर सभी सार्वजनिक स्थलों से बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि को हटाने का कार्य तेजी से किया जायेगा. संबंधित नगर निकायों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए निर्देशित किया गया है.

एफएसटी हुई सक्रिय

जिले में एफएसटी (प्लाइंग स्क्वायड टीम) 24×7 कार्यरत रहेगी. इन टीमों को हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं जिससे चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे.

जिले के सभी चेकपोस्टों पर निगरानी

जिले में इंट्री करने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर चेकपोस्ट स्थापित किये जा रहे हैं. इन चेकपोस्टों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी. अवैध नकद, शराब, हथियार या किसी प्रकार की रिश्वत देने की सामग्री की सघन जांच की जायेगी.

सी-विजिल एप का हुआ प्रचार-प्रसार

आम नागरिकों को भी आचार संहिता उल्लंघन की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित सी-विजिल ऐप के उपयोग को बढ़ावा दिया जायेगा.

आयोग का राजनीतिक दलों को निर्देश

सभी राजनीतिक दलों एवं संभावित प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी दे दी गयी है. किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के लिहाज से सभी को बताया गया कि विधानसभा में खर्च करने की 40 लाख अधिकतम सीमा है. व्यय रजिस्टर संधारित करने, रेट चार्ट अनुमोदन उपरांत हस्तगत कराया गया. कोई भी खर्च लेखा रजिस्टर में संधारित करना और अन्य खर्चों का ब्योरा ससमय दाखिल करना जरूरी है. बैठक में डीडीसी कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता पांडेय राजेश्वरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय एवं नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण के अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ मंटू गिरि, राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, कांग्रेस से प्रेमनाथ शर्मा भाकपा माले के सुभाष सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel