23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : आंधी-बारिश ने बिजली विभाग को चार लाख से अधिक का पहुंचाया नुकसान

Gopalganj News : बीते गुरुवार और रविवार को आयी तेज आंधी और बारिश ने बिजली विभाग की व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. बीते गुरुवार और रविवार को आयी तेज आंधी और बारिश ने बिजली विभाग की व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया. इस खराब मौसम के कारण बिजली विभाग के गोपालगंज सबडिवीजन को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हवा की गति इतनी तेज थी कि कई इलाकों में बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं बिजली कड़कने से कई ट्रांसफॉर्मर जल गये.

बिजली कटौती से लोगों को हुई थी भारी परेशान

बिजली विभाग के अनुसार, आंधी-तूफान से जिले में कुल 14 स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर जल गये, वहीं 25 स्थानों पर बिजली के पोल टूटकर गिर गये. इस कारण कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया, जहां बिजली कटौती के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को बदला गया, कई की हो रही रिपेयरिंग

गोपालगंज सबडिवीजन के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. वहीं जले हुए ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग की जा रही है. इसके साथ ही टूटे हुए बिजली के पोल को भी बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकतर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है और शेष स्थानों पर मरम्मत का कार्य जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि विभाग ऐसे हालात से निबटने के लिए पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में इस प्रकार की आपदा से कम नुकसान हो, इसके लिए तैयारी की जा रही है. बिजली विभाग की तत्परता और त्वरित कार्यवाही से लोगों को राहत मिली है, लेकिन नुकसान की भरपाई में समय लगेगा.

इन जगहों पर जल गये थे ट्रांसफॉर्मर

बीते गुरुवार की बारिश के साथ तेज हवा बिजली कड़कने के चलते कई जगहों पर लगे ट्रांसफॉर्मर जल गये. कुचायकोट ब्लॉक कैंपस में स्थित 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल गया. इसके अलावा हथुआ प्रखंड के साेहागपुर दुर्गा मंदिर में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जला. बरौली प्रखंड के पेट बिरैचा में में 63 केवीए, मांझा प्रखंड के कोईनी में 63 केवीए, हथुआ प्रखंड के नया गांव जैनन में 63 केवीए, कटेया बाजार के भोरे रोड वार्ड नंबर 10 में 200 केवीए, थावे प्रखंड के मुकेरी टोला कब्रिस्तान में 100 केवीए तथा बरौली प्रखंड के सहलादपुर में 25 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel