19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बरौली से सीता देवी, तो भोरे से प्रीति किन्नर ने किया नामांकन

Gopalganj News : विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए अब महज तीन दिन शेष बचे हैं. तीन दिन गुजर चुके हैं. राजनीतिक दलों के गठबंधन की गांठ के नहीं सुलझने के कारण नामांकन की रफ्तार काफी धीमी है.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए अब महज तीन दिन शेष बचे हैं. तीन दिन गुजर चुके हैं. राजनीतिक दलों के गठबंधन की गांठ के नहीं सुलझने के कारण नामांकन की रफ्तार काफी धीमी है. बरौली से सीता देवी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीँ और रिटर्निंग अफसर डीडीसी कुमार निशांत विवेक के पास निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की थी निगरानी

बरौली से दो दिनों में दो नामांकन दाखिल हुआ है. जबकि कुचायकोट, सदर, बैकुंठपुर व हथुआ विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका है. यहां रिटर्निंग अफसर पूरी टीम के साथ उम्मीदवारों के आने का इंतजार तीन बजे तक करते दिखे. नामांकन अवधि में कलेक्ट्रेट का नजारा बदला हुआ था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी दिख रही थी. मौनिया चौक से आगे व डाकघर चौक के पास से बनाये गये ड्रॉप गेट से ही आयोग की निगरानी बढ़ जा रही है. चुनाव को लेकर खुद डीएम पवन कुमार सिन्हा मॉनीटरिंग करते दिखे. उधर, कुचायकोट के रिटर्निंग अफसर अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, एआरओ बीडीओ सुनील कुमार मिश्र, तो सदर से एसडीओ अनिल कुमार प्रत्याशियों के इंतजार में बैठे रहे.

कड़ाई से आचार संहिता का पालन करा रहा आयोग

चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता के अनुपालन के प्रति काफी अलर्ट मोड में है. आयोग नामांकन करने वाले पर कड़ी नजर रख रहा है. उनके बैंक एकाउंट से लेकर जुलूस, वाहन पर होने वाली खर्चों पर भी व्यय प्रेक्षक नजर गड़ाये हुए हैं. एक-एक वीडियो फुटेज, तस्वीरों को गंभीरता से पुलिस ले रही है.

प्रीति किन्नर ने जन सुराज के प्रत्याशी के तौर पर भरा पर्चा

हथुआ. सोमवार को भोरे विधानसभा सीट पर जन सुराज की पार्टी से प्रीति किन्नर ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी वसीम अकरम के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल कर बहार निकल कर प्रीति किन्नर ने कहा कि पार्टी के द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को निभाना एवं क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही जन सुराज का लक्ष्य, साफ-सुथरी राजनीति और जनता की भागीदारी पर आधारित शासन स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो वे भोरे विधानसभा को स्वस्थ्य, स्वच्छ, सुरक्षित तथा राजगार युक्त विधानसभा के रूप में स्थापित करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel