मांझा. जिले के मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास एनएच-27 पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के एक अधिकारी की जान चली गयी. मृतक की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हुई है, जो भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एटीएम कैश डिलिवरी इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे. वह पटना जिले के बेऊर थाना क्षेत्र के बतौरा गांव के मूल निवासी थे.
भोजपुरवा गांव में एक किराये के मकान में रहकर करते थे काम
जानकारी के अनुसार, टिंकू कुमार भोजपुरवा गांव में एक किराये के मकान में रहकर काम करते थे और प्रतिदिन बाइक से बैंक आते-जाते थे. सोमवार की सुबह वह अपनी बाइक से बैंक जा रहे थे, तभी रास्ते में एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि उनकी बाइक ट्रक के नीचे घुस गयी. इस दुर्घटना में टिंकू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की और घायल बैंक अधिकारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ट्रकचालक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और ट्रकचालक की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और बैंक कर्मचारियों में कोहराम मच गया. बैंक अधिकारी के निधन पर शोक की लहर दौड़ गयी. सदर अस्पताल में बैंककर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद सम्मानपूर्वक पार्थिव शरीर को पटना उनके घर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है. इस दुर्घटना ने न केवल टिंकू कुमार के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच भी गहरा शोक है.
बैंककर्मियों में शोक की लहर
टिंकू कुमार के निधन से उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनका योगदान बैंक के लिए अतुलनीय था और वह एक जिम्मेदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते थे. उनके परिवार और सहयोगियों ने उनके काम और व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. यह हादसा सड़क सुरक्षा के महत्व को और भी अधिक उजागर करता है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से उम्मीद की जा रही है कि वे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेंगे, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

