गोपालगंज. होली में शराब के नशे में घूमनेवाले नशेड़ी पुलिस की कार्रवाई के लिए तैयार रहे. होली स्टंट बाइकर्स की रफ्तार पर भी पुलिस का ब्रेक रहेगा. शहर की चौकस सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने ‘एक्शन प्लान’ तैयार किया है. पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने होटलों में होली के जश्न को लेकर छापेमारी की है.
सार्वजनिक स्थानों पर छापेमारी जारी
मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा जिलेभर के होटल, पुलिस लाइन समेत सार्वजनिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. शराब पार्टी या हुड़दंग किये जाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है. बुधवार की रात से शहर के इंट्री प्वाइंट पर विशेष चेकिंग शुरू हो गयी है. यूपी से आनेवाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. शहर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान को निर्देश दिया गया है.
स्टेशन व ट्रेनों में चौकसी बढ़ी
आरपीएफ एसपी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ट्रेन से उतरने वाले हर यात्रियों के बैग और थैले की जांच रेल पुलिस कर रही है. थावे जंक्शन, गोपालगंज स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया है. खासकर यूपी से आनेवाली ट्रेनों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.
पुलिस की है विशेष नजर : एसपी
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि होली पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. शराब पीकर घूमने तथा बाइक स्टंड कर हुड़दंग करनेवाले को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. शराब की तस्करी रोकने के लिए सभी थानों को एहतियात तौर पर निर्देश दिया गया है. लोगों से भी शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है