20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : पूर्णिया पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट के सामान बरामद

Gopalganj News : गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र में बीते 26 सितंबर को हुई चर्चित ज्वेलरी लूटकांड का पर्दाफाश हो गया है. पूर्णिया पुलिस ने बरौली पुलिस के सहयोग से तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र में बीते 26 सितंबर को हुई चर्चित ज्वेलरी लूटकांड का पर्दाफाश हो गया है. पूर्णिया पुलिस ने बरौली पुलिस के सहयोग से तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से छह किलो नौ ग्राम चांदी के गहने, 40 ग्राम सोने के आभूषण, दस हजार एक सौ नकद, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गयी है.

पूर्णिया में ज्वेलरी लूट की घटना के बाद पुलिस को मिली सफलता

मामले की शुरुआत तब हुई जब बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव निवासी अनिल कुमार सोनी ने आवेदन दिया कि थाना चौक के पास उनकी बाइक के हैंडिल से 50 ग्राम सोने और दो किलो चांदी के गहने अज्ञात अपराधियों ने चोरी कर लिये. इस संबंध में बरौली थाने की पुलिस ने थाने में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. इसके बाद 30 सितंबर को पूर्णिया के नाका चौक पर एक अन्य ज्वेलरी लूट की घटना हुई. पूर्णिया सदर थाने में केस दर्ज किये गये. जांच के क्रम में पुलिस ने खुश्कीबाग रेलवे स्टेशन के पास बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया, इसमें एक को गिरफ्तार किया गया.

गिारफ्तार अपराधी से स्वीकार की अपनी संलिप्तता

गिरफ्तार अपराधी दीपक प्रधान ने पूछताछ में दोनों लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर अररिया जिले के सिसौना गांव से अजय प्रधान और ऑउल मालंगा को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी क्रमशः ओडीशा और आंध्रप्रदेश के निवासी बताये जा रहे हैं. बरौली पुलिस के अनुसार, ये आरोपित अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं, जो बिहार, ओडीशा और बंगाल में ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाते थे. पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गयी है. गोपालगंज व पूर्णिया पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel