15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : आज से होगी स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा, जिले के चार डिगी कॉलेजों में है सेंटर

Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी डिग्री कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा सोमवार से शुरू हो जायेगी.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी डिग्री कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा सोमवार से शुरू हो जायेगी. जिले के चार कॉलेजों में प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है, जहां 22 मार्च तक यह परीक्षा चलेगी. 17 से 22 मार्च के बीच परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग विभागों के द्वारा जारी शेड्यूल पर परीक्षा ली जायेगी.

संबंधित कॉलेज के प्राचार्य ही होंगे केंद्राधीक्षक

सेंटर बनाये गये सभी कॉलेजों में शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. छात्र कॉलेज के नोटिस बोर्ड या संबंधित विभाग में संपर्क कर परीक्षा की तिथि की जानकारी ले सकते हैं. जिन कॉलेजों को प्रैक्टिकल परीक्षा का सेंटर बनाया गया है, वहां के प्राचार्य को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. केंद्राधीक्षकों के द्वारा ही आंतरिक और बाह्य परीक्षकों का चयन किया गया है. छात्रों को पहले निर्धारित अंक की लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद लैब वर्क होगा. अंत में वाइवा लिया जायेगा. परीक्षा संपन्न होने के दो दिनों के अंदर अंक फाइल को विश्वविद्यालय में भेज देना है.

गृह विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा केवल महेंद्र महिला कॉलेज में होगी

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जिले के चार कॉलेजों को सेंटर के रूप में चयन किया गया है. शहर के कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज, हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज और भोरे के बीपीएस कॉलेज को सेंटर के रूप में चयन किया गया है. गृह विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा केवल महेंद्र महिला कॉलेज में होगी. विज्ञान के सभी विषयों की परीक्षा के लिए कमला राय कॉलेज तथा गोपेश्वर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है. भूगोल के लिए कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज तथा बीपीएस कॉलेज को सेंटर बनाया गया है. मनोविज्ञान के लिए कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज तथा बीपीएस कॉलेज को सेंटर बनाया गया है.

फाइनल परीक्षा का शेड्यूल भी हो गया है जारी

जेपीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा के लिए भी शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होगी, जो नौ अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 ने से 12:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ-साथ मुख्य परीक्षा की तैयारी में भी जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel