14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : होली से पहले शराब माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, बरौली, महम्मदपुर व कुचायकोट से पांच भेजे गये जेल

Gopalganj News : होली के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस ने शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. पुलिस के इस अभियान में अलग-अलग जगहों से शराब के तीन माफियाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार किये गये.

गोपालगंज. होली के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस ने शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. पुलिस के इस अभियान में अलग-अलग जगहों से शराब के तीन माफियाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार किये गये. इनमें शराब के बड़े माफियाओं को महम्मदपुर, कुचायकोट, बरौली और उत्पाद टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई पर प्रस्तुत है प्रभात खबर की रिपोर्ट.

महम्मदपुर में शराब माफिया प्रमोद सिंह गिरफ्तार

महम्मदपुर थाने की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे शराब माफिया प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफिया पर सिधवलिया थाने में शराब तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार साल 2021 से लगातार शराब की तस्करी का धंधा करता था. इनके विरुद्ध उत्पाद थाना में भी मामला दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया.

कुचायकोट-विशंभरपुर में हुई बड़ी कार्रवाई

शराब के खिलाफ कुचायकोट व विशंभरपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. विशंभरपुर थाने की पुलिस ने भरथिया पुल के पास से एक कार एवं 352.44 लीटर विदेशी शराब के साथ यूपी के कुशीनगर के पवन शाही को गिरफ्तार किया. वहीं, कुचायकोट पुलिस ने यूपी के तस्कर बलवंत प्रसाद व गोविंद बांसफोर को गिरफ्तार किया. सभी के पास से भारी मात्रा में शराब मिली है.

बरौली में शराब माफिया राजेश भगत गिरफ्तार

बरौली थाने की पुलिस ने शराब माफिया राजेश भगत को जोकहां दियरा से गिरफ्तार किया है. रूपनछाप गांव के रहनेवाले इस शराब माफिया पर बरौली थाने में शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार 2020 से शराब तस्करी के धंधे में राजेश भगत संलिप्त था और इस बार 25 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है. पुलिस को लंबे समय से शराब माफिया की तलाश थी.

254 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, टेंपो जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के राजवाहि दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान 212 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गया. वहीं, एक अन्य कार्रवाई के दौरान मीरगंज थाने के एकडेंगा गांव के समीप उत्पाफ विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक टेंपो में छिपाकर लायी जा रही 42 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मीरगंज थाने के बड़कागांव के निवासी रामउग्रह महतो के रूप में किया गया. जबकि उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने बताया कि होली को लेकर टीम लगातार विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है, जिसके तहत 252 लीटर देसी व विदेशी शराब को जब्त किया गया है, वहीं, गिरफ्तार शराब तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel