21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में केआर कॉलेज से एक निष्कासित, तीन केंद्रों पर हो रही परीक्षा

Gopalganj News : जिले के तीन केंद्रों पर चल रही स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के तीसरे दिन एक परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़ा गया, जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. जिले के तीन केंद्रों पर चल रही स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के तीसरे दिन एक परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़ा गया, जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. यह निष्कासन शहर के कमला राय कॉलेज में बनाये गये सेंटर से दूसरी पाली में किया गया. केंद्राधीक्षक स सह प्राचार्य प्रो डाॅ एचके पांडेय ने बताया कि सभी परीक्षा कक्ष में अभियान चलाकर जांच की गयी. इस दौरान एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसे परीक्षा से निष्कासित किया गया.

एसइसी की हुई परीक्षा

स्नातक परीक्षा में मंगलवार को स्किल इनहांसमेंट कोर्स (एसइसी) की परीक्षा ली गयी. एसइसी में कुछ परीक्षार्थियों ने कम्युनिकेशन इन एवरीडे लाइफ का चयन किया था. वहीं कुछ छात्रों ने क्रिएटिव राइटिंग को चयन किया था. इन विषयों के लिए कुल 70 अंक के लिए 35 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे. सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न होने से छात्रों को काफी आसानी हुई. निर्धारित समय से काफी पहले ही छात्रों ने सभी प्रश्नों को हल कर लिया. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि मेजर कोर्स की अपेक्षा एसइसी काफी आसान रहा. परीक्षार्थियों ने जिस पाली में अपने मेजर कोर्स की परीक्षा दी थी, उसी पाली में एइसी की परीक्षा दी. भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, बॉटनी, जूलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा कॉमर्स का चयन मेजर कोर्स के रूप में करने वाले छात्रों की परीक्षा पहली पाली में हुई. वहीं भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, होम साइंस, समाजशास्त्र, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, भोजपुरी, संगीत, एआइएच एंड सी, एलएसडब्ल्यू को मेजर कोर्स बनाने वाले छात्रों की परीक्षा दूसरी पाली में ली गयी.

दो केंद्रों पर 71 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

एसइसी की परीक्षा में केआर कॉलेज सेंटर पर 32 तथा महेंद्र महिला कॉलेज में 39 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो एचके पांडेय ने बताया कि पहली पाली में 869 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 860 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 1372 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 1349 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा एक को निष्कासित किया गया. महेंद्र महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रो रुखसाना खातून ने बताया कि पहली पाली में 878 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 865 उपस्थित तथा 13 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 985 परीक्षार्थियों में से 969 उपस्थित तथा 16 अनुपस्थित रहे. आज तीनों केंद्र पर वैल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा ली जायेगी, जिसमें एथिक्स एंड कल्चर या स्वच्छ भारत से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel