गोपालगंज. महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर से महादेव की बरात निकलेगी. शिव बरात में भूत, बैताल, पिशाच, नंदी आकर्षण के केंद्र होंगे. महाशिवरात्रि में महादेव की बराती पूरे शहरवासी होंगे. प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. बरात के दिन शहर में बिजली भी गायब रहेगी. उधर, पुलिस लाइन में पुलिस परिवार की ओर से मंदिर की सजावट व अन्य तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर में लाइटिंग की जा रही है.
होगी विशेष आरती
महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की विशेष आरती होगी. पुलिस परिवार की ओर से शिव मंदिर में 25 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 24 घंटे अष्ट जाम शुरू किया जायेगा. उसी दिन संध्या 7:30 बजे से शिव विवाह व रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं 26 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे से शिव महाप्रसाद का वितरण, जबकि दोपहर 2:00 बजे बाजे से गाजे-बाजे और झांकी के साथ शिवजी की बरात निकाली जायेगी. शिव बरात में हाथी-घोड़ा भूत-प्रेत सहित पांच रथ के साथ महादेव की बरात निकलेगी. इसमें शिवरथ, रामरथ, कृष्ण रथ शामिल होंगे. इसकी जानकारी शिव मंदिर के पंडित छिचेतेश्वर पांडेय ने दी, मुख्य यजमान के रूप में पुलिस संगठन के अध्यक्ष अरविंद कुमार मौजूद रहेंगे.
शहर में आज निकलेगी महादेव की शोभायात्रा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को शोभायात्रा निकलेगी. महादेव की भव्य शोभायात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गणेश भाई ने बताया कि शहर में एसपी कोठी के सामने स्थित प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सुबह 10.15 बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के विभिन्न चौक थाना चौक, मौनिया चौक, डाकघर चौक, आंबेडकर चौक, घोष मोड़ होकर पुन: हजियापुर में आकर समाप्त होगी. अनिता बहन के नेतृत्व में शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

