गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने नामांकन की लिए व्यापक तैयारियां कर ली हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार, नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नामांकन स्थलों पर हेल्प डेस्क, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, बैठने की समुचित व्यवस्था सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कर दिया गया है.
प्रत्येक केंद्र पर हेल्प डेस्क की स्थापना
जिले के दोनों अनुमंडल मुख्यालयों पर बनाये गये नामांकन केंद्रों पर प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्थाएं की गयी हैं. नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक केंद्र पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है, जहां प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों को नामांकन फाॅर्म भरने, आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी, नामांकन की तिथि और समय से संबंधित सूचनाएं प्रदान की जा रही हैं.
ड्राॅप गेट से प्रत्याशी, प्रस्तावक व समर्थक समेत चार लोगों को ही इंट्री
हेल्प डेस्क पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है. नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में इंट्री पर रोक रहेगी. मौनिया चौक व डाकघर चौक से कलेक्ट्रेट जाने वाले रोड पर ड्राॅप गेट लगा दिया गया है. नामांकन के दौरान ड्राॅप गेट पर मजिस्ट्रेट , पुलिस बल व वीडियोग्राफर को तैनात किया गया है. ड्राॅप गेट से प्रत्याशी, प्रस्तावक व समर्थक समेत चार लोगों को ही इंट्री मिलेगी. जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को 10 प्रस्तावक जाने की अनुमति होगी.
छायादार प्रतीक्षालय के साथ रहेंगी मूलभूत सुविधाएं
अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नामांकन केंद्रों पर स्वच्छ और छायादार प्रतीक्षालय बनाये गये हैं जहां अभ्यर्थी और उनके प्रस्तावक आरामपूर्वक प्रतीक्षा कर सकते हैं. केंद्रों पर पीने के स्वच्छ जल की व्यवस्था, पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग शौचालय, सैनिटाइजर की उपलब्धता तथा दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी सुविधाएं भी सुनिश्चित की गयी हैं.
सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था
नामांकन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया गया है. प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे. इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है ताकि पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके.
प्रशासन की अपील, नामांकन में करें नियमों का पालन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों से अपील की है कि वे नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर नामांकन प्रक्रिया पूरी करें. किसी भी असामाजिक गतिविधि या कानून उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज जिले में नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इससे न केवल चुनाव प्रक्रिया की गरिमा बनी रहेगी बल्कि लोकतंत्र की मजबूती में भी सहयोग मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

