गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में नामांकन के पांचवें दिन सदर, बरौली व हथुआ विधानसभा क्षेत्र से कुल नौ लोगों ने नामांकन दाखिल किया. जिले के बैकुंठपुर, कुचायकोट, भाेरे विधानसभा क्षेत्रों से एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका है.
पूर्व मंत्री राम प्रवेश राय ने निर्दलीय के रूप में भरा पर्चा
गुरुवार को सदर विधानसभा क्षेत्र से जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शशि शेखर सिन्हा ने जन सुराज से अपना नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष दाखिल किया. वहीं एआइएमआइएम से अनस सलाम ने पर्चा दाखिल किया. वह सदर विधानसभा सीट से एआइएमआइएम के प्रत्याशी है. जबकि बरौली विधानसभा क्षेत्र से पर्यटन विभाग के पूर्व मंत्री राम प्रवेश राय ने भाजपा से टिकट कटने के कारण निर्दलीय नामांकन डीडीसी कुमार निशांत विवेक के समक्ष दाखिल किया जबकि निर्दलीय के रूप में कृष्णा साह और इरशाद अली ने पर्चे भरे.
बनी रही गहमागहमी
वहीं बैकुंठपुर से पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिव पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया राम ने अपना पर्चा दाखिल किया. अपने-अपने समर्थकों के साथ उम्मीदवारों के आने से शहर का माहौल गहमागहमी वाला बना रहा. अब नामांकन में महज एक दिन की मोहलत है. अंतिम दिन कुचायकोट विधानसभा के सभी उम्मीदवारों के नामांकन करने के आसार हैं. अब तक कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका है. यहां जदयू से अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, बसपा से बलिराम सिंह, जनसुराज से रिटायर्ड आइएएस विजय चौबे, जनशक्ति जनता दल से विपिन तिवारी भी नामांकन करेंगे. तो सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सुबास सिंह, टिकट कटने के बाद विधायक कुसुम देवी व उनके पुत्र अनिकेत सिंह भी अब नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस से ओमप्रकाश गर्ग का भी नामांकन होना है.
महागठबंधन में बरौली व कुचायकोट में उहापोह
कुचायकोट व बरौली विधानसभा क्षेत्र को लेकर महागठबंधन की गांठ सुलझ नहीं रही है. पूरे दिन उहापोह के हालत बने रहे. राजद ने बरौली से अपने जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को उतारने का निर्णय ले लिया. रात नौ बजे के बाद परिदृश्य बदल गया. राजद में रेयाजुल हक राजू के विद्रोह को देखते हुए बरौली का टिकट रोक दिया गया. उधर, कुचायकोट में भी कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के नाम पर मुहर नहीं लगाया गया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अब कुचायकोट से राजद सुनीता सिंह कुशवाहा को उतारने पर मंथन कर रहा है. जबकि बरौली से कांग्रेस पूर्व सीएम स्व अब्दुल गफूर के पोता आसिफ गफूर को उतारने की तैयारी में थी. समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी.
हथुआ से तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
हथुआ. हथुआ विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है, नामांकन का पर्चा भारतीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, निर्दलीय से सुरेंद्र गुप्ता तथा नवराज साह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. वहीं आम आदमी पार्टी से इंद्रजीत कुमार ज्योतिषकर तथा सौहेल समाज पार्टी से लक्ष्मण कुमार राजभर ने नामांकन किया है. वहीं भोरे विधानसभा से प्रीति किन्नर ने दोबारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

