पंचदेवरी. बुधवार की रात थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के सिधरिया मोड़ पर फिर एक घटना को अंजाम दिया गया. आरोप है कि बदमाशों ने एक पान मेटेरियल सह किराना की दुकान को आग लगाकर फूंक दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सूर्यजीत कुमार ने मामले की जांच की.
व्यवसायियों में दहशत का माहौल
घटना के बाद आसपास के व्यवसायियों व ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिधरिया पुल के पास इसी थाने के बगहवा गांव निवासी भुटेली चौहान की पान मेटेरियल व किराना की दुकान थी. इस मोड़ पर अन्य कई दुकानें भी हैं. रोज की तरह बुधवार की देर शाम भी भुटेली चौहान अपनी दुकान बंद कर घर चले गये. रात में करीब 12 बजे के बाद अस्पताल की एंबुलेंस लेकर जा रहे कर्मियों ने देखा कि दुकान जल रही है.
एंबुलेंसकर्मियों ने दी ग्रामीणों को सूचना
उनलोगों द्वारा इसकी सूचना किसी ग्रामीण को दी गयी. मौके पर दुकानदार व ग्रामीण जब तक पहुंचे, तब तक दुकान समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार व ग्रामीणों से पूछताछ कर पूरी रिपोर्ट तैयार की. दुकानदार ने आरोप लगाया है कि कुछ बदमाशों द्वारा आग लगाकर दुकान को फूंक दिया गया है. दुकानदार ने यह भी कहा कि कुछ दिनों पहले पिस्टल दिखाकर बदमाशों द्वारा रुपये व मोबाइल भी छीन लिये गये थे. डर के कारण दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में कटेया थानाध्यक्ष रजनीश पांडेय ने बताया कि सिधरिया की घटना की सूचना मिली है. आग कैसे लगी है, इसकी जांच की जा रही है. अभी तक दुकानदार द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल, आरोप के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

