15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : रमजान व होली में बाजार गुलजार, फलों के दाम बढ़े, संतरा 100 व सेब 180 रुपये किलो के पास पहुंचा

Gopalganj News : माह-ए-रमजान का पहला अशरा गुजरने के बाद मुकद्दस रमजान का दूसरा मगफिरत का अशरा शुरू हो गया है. इधर, दूसरे अशरे की शुरुआत के साथ ही अधिकतर लोगों ने ईद को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दीं.

गोपालगंज. रमजान के साथ होली को लेकर फलों के रेट अचानक हाइ हो गये हैं. बाजार के रुख को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि चैत्र राम नवमी तक ऐसे ही दाम बढ़े रहेंगे. फल के थोक विक्रेता अजय सिंह ने बताया कि संतरा 22 रुपये किलो की पेटी लगभग एक हजार रुपये की बिक रही है. वहीं अंगूर की पेटी का दाम 500 से 600 रुपये क्वालिटी के आधार पर है.

अंगूर की कीमत 100 रुपये किलो

अरार मोड़ स्थित फलमंडी में सेब व संतरा प्रतिदिन लगभग आठ टन, अंगूर नौ टन आ रहा है. वहीं मौनिया चौक पर फलों के फुटकर व्यापारी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि फुटकर बाजार में फलों के दाम होली व रमजान को लेकर बढ़े हुए हैं. होली पर लोगों को गुजिया के साथ फल भी खिलाने के लिए लोग अभी से संतरा व सेब खरीद रहे हैं. होली व रमजान को लेकर एक तरफ जहां बाजार गुलजार है, वहीं दूसरी तरफ फलों के दाम में भी इजाफा हुआ है. नागपुर से आने वाला संतरा कुछ दिन पहले फुटकर में 50 से 60 रुपये किलो था. वह बढ़कर 100 रुपये किलो पहुंच गया है. वहीं फुटकर बाजार में पंजाब से आने वाला किनू 80 रुपये किलो बिक रहा है. अनार का दाम 130 रुपये व सेब 180 रुपये किलो है. वहीं इस नये सीजन में महाराष्ट्र से आने वाला अंगूर 100 रुपये किलो बिक रहा है. हर क्वालिटी का केला बाजार में है, जिसका दाम कुछ कम है. वहीं अच्छा व बड़ा केला 60 से 70 रुपये दर्जन पहुंच गया है. पपीता 40 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं देहात से आने वाला तरबूज 25 रुपये किलो है. नाशपाती का दाम 60 रुपये किलो है.

नारियल पानी का बढ़ा डिमांड

रमजान में नारियल पानी का डिमांड अचानक बढ़ गया है. रोजा रखने के बाद रोजेदार नारियल पानी को ले रहे हैं, ताकि सेहत पर असर नहीं पडे़. इसे देखते हुए नारियल पानी के दाम भी 10 रुपये बढ़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel