18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बलथरी चेकपोस्ट पर दूसरे दिन भी एक ट्रक से 12 लाख की शराब, दो तस्कर धराये

Gopalganj News : कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास पुलिस ने सोमवार की आधी रात को वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से तहखाना बनाकर छिपायी गयी 95 कार्टन 931 लीटर विदेशी शराब को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

कुचायकोट/गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास पुलिस ने सोमवार की आधी रात को वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से तहखाना बनाकर छिपायी गयी 95 कार्टन 931 लीटर विदेशी शराब को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. शराब का यह कंसाइनमेंट मुजफ्फरपुर जाना था. शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की.

माफियाओं के नेटवर्क काे खंगालने में जुटी पुलिस

जब्त शराब की बाजार में कीमत 12 लाख से अधिक बतायी जा रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कराें में भोजपुर जिले के अगियाव बाजार थाना क्षेत्र के विरपुरा गांव निवासी योगेंद्र सिंह यादव के पुत्र सोनू कुमार और सासाराम जिले के नोखा थाना क्षेत्र के मुजराढ़ गांव निवासी रामअवतार सेठ के पुत्र संतोष सेठ के रूप में हुई है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि शराब की खेप को मुजफ्फरपुर ले जाने की बात सामने आयी है. शराब माफियाओं के इस नेटवर्क के बैकवर्ड व फाॅरवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस को भरोसा है कि जल्दी ही शराब को भेजने वाले व खरीदने वाले गिरफ्त में होंगे. कुचायकोट पुलिस ने बताया कि शराब को ट्रक में विशेष तरीके से छुपाया गया था और बिहार में खपाने की योजना थी. लगातार शराब तस्करी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम ने जांच अभियान तेज कर दिया है.

उत्पाद विभाग ने जब्त किया था 1.05 करोड़ शराब से भरा ट्रक

बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को 1029 कार्टन में 8770 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया था. जिसका बाजार रेट लगभग 1.05 करोड़ था. ट्रक से शराब की खेप पटना जा रही थी. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बेल्दाहा थाना के मझपुर गांव के अयूब नबी के पुत्र दाउद नबी को गिरफ्तार किया गया था.

आधी रात को पहुंचे एसपी, दिया सख्ती बरतने का आदेश

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित देर रात में बलथरी चेकपोस्ट पहुंचे. चेकपोस्ट पर घंटों जांच का अवलोकन किया. पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि यूपी से आने वाले वाहनों की बिल्टी को गंभीरता से जांच करें. शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों व जवानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. लगातार सफल कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल ट्रक व शराब जब्त कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel