गोपालगंज. होली के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के हवाले से डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश (विशेष परिस्थिति के अवकाश को छोड़कर) 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिये गये हैं. सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि होली को लेकर सभी अस्पतालों की इमरजेंसी को अलर्ट किया जायेगा. सदर अस्पताल की इमरजेंसी में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की जायेगी और एंबुलेंस को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
लॉ एंड ऑर्डर को बनाये रखना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती
वहीं, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि होली के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को बनाये रखना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा भी निर्देश जारी किया गया है. जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी.
स्टेशन व ट्रेनों में चौकसी बढ़ी
आरपीएफ एसपी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ट्रेन से उतरने वाले प्रत्येक यात्री के बैग और थैले की जांच रेल पुलिस कर रही है. थावे जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया है. विशेष रूप से यूपी से आने वाली ट्रेनों में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. थावे जंक्शन के अलावा हथुआ और सासामुसा स्टेशन पर भी जांच करने के निर्देश दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है